मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता : एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीडिया सर्जरी विभाग में एक पांच साल की बच्ची दिव्या कुमारी का शुक्रवार को सफल ऑपरेशन हुआ। विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष और डॉ. नरेंद्र कुमार ने ऑपरेशन किया। डॉ. आशुतोष ने बताया कि बच्ची सीने में लीवर, आंत और पेट चला गया था। इस कारण बच्ची को बार-बार निमोनिया हो रहा था। ऑपरेशन कर उसे ठीक किया गया। बताया कि ऑपरेशन में डेढ़ घंटे का समय लगा। यह काफी जटिल था। इसमें खतरा रहता है कि मरीज कहीं वेंटिलेटर पर न चला जाए। लेकिन, बच्ची के साथ ऐसा नहीं हुआ। वह पूरी तरह से ठीक है। बच्ची वैशाली जिले के महुआ की रहने वाली है। एक्स-रे से पता चला कि बच्ची का पेट और दूसरे अंग छाती के पास चले गए हैं। बताया कि छाती और पेट को अलग करने के लिए एक मांसपेशी होती है। इस बच्ची ...