रुद्रपुर, अक्टूबर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पांच साल की एक बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को झाड़ियों में ले गया। बच्ची के चीखने और रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मोदी मैदान से आगे ढिल्लो फार्म के पास झाड़ियों से लगभग पांच साल की बच्ची की रोने और चीखने की आवाज आ रही थी। इसके बाद पास में ही निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूर और लोग मौके पर पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची के साथ झाड़ियों में पाया गया। लोग उसे पकड़ पाते, उससे पहले ही आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोह...