मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतिम सोमवारी पर कांवरियों में एक परिवार ऐसा भी दिखा, जिसके साथ पांच वर्ष का बालक पहलेजा से पैदल बड़े उत्साह से चल रहा था। उसमें स्फूर्ति इतनी थी कि वह अपने माता-पिता को भी उत्साहित कर दौड़ने के लिए विवश कर रहा था। वह नन्हा शिवभक्त अन्य कांवरियों के लिए आकर्षण बना हुआ था। हल्की बारिश के बीच जीरोमाइल का राकेश कुमार अपने दो बेटे और पत्नी के साथ पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम के लिए चला था। रविवार दोपहर वे लोग आमगोला के रास्ते मंदिर की ओर आगे बढ़ रहे थे। उस समय उनके पांच वर्ष का पुत्र आदित्य आगे-आगे दौड़ रहा था। पीछे से माता-पिता और उसके सात वर्षीय बड़ा बेटा चल रहा था। राकेश कुमार ने बताया कि वह पुत्र रत्न के लिए बाबा से मन्नत मांगा था। बाबा की कृपा से दो पुत्र हुए। मन्नत पूरी होन...