देवघर, मई 4 -- देवघर। जिले में अपराध अनुसंधान की रफ्तार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रत्येक माह आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी व इंसपेक्टर की समीक्षा बैठक के बाद भी वर्ष 2020-21 के मामलों की बात करें तो जिले के सभी थानों में कुल 133 से ज्यादे मामले पेंडिंग हैं। इनमें कई केस पिछले पांच वर्षों से लंबित पड़े हैं। परिणमस्वरूप लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना, कुंडा, मोहनपुर, जसीडीह, मधुपुर, सारठ, सारवां, चितरा, पालोजोरी, खागा, करौं व साइबर थाना में केस लंबित हैं। इनमें कुछ थाने ऐसे हैं जहां गंभीर अपराध जैसे हत्या, दुष्कर्म, लूट और साइबर ठगी के हैं, जिन मामलों की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। लंबित मामलों के कारण न केवल पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी हो रही है, बल्कि आरोपी भी कानूनी ...