मैनपुरी, जुलाई 2 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को बीएसए दीपिका गुप्ता ने शहर के स्मार्ट बर्ड्स एकेडमी में छापेमारी की। ये स्कूल पिछले पांच सालों से बिना मान्यता के ही संचालित किया जा रहा था। स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया और यहां पढ़ रहे बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। स्कूल पर नोटिस चस्पा कराकर 15 दिनों में जवाब देने के निर्देश स्कूल संचालक को दिए गए हैं। बीएसए दीपिका गुप्ता ने शहर के आगरा बाईपास रोड पर स्थित स्मार्ट बर्ड्स एकेडमी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय को वर्ष 2017 में तीन वर्ष के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की गई थी। तीन वर्ष बाद अग्निश्मन अनापत्ति प्रमाण पत्र, नेशनल बिल्डिंग कोड प्रमाणपत्र आदि अभिलेखों के साथ स्थायी मान्यता के लिए आवेदन ...