चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- सोनुवा।सरकार के मंत्री से लेकर सांसद व विधायक ग्रामीणों की यातायात समस्या को दूर कर उनके यातायात को सुगम करने के लिए सड़कों को दुरुस्त करने व मजबूतीकरण को लेकर कई वादे ग्रामीणों को करते आ रहे है। सड़को मरम्मत व निर्माण के लिए शिलान्यास भी बड़े तामझाम से किया जाता है। लेकिन, ठेकदार व विभाग की सांठगांठ व उनका कार्य के प्रति लापरवाही व मनमानी के कारण कार्य समय पर पूरे नहीं होते है। जिस कारण ग्रामीणों की समस्या जश के तक बनी हुई है। वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक ग्रामीणों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पायी है। यह मामला है सोनुवा प्रखंड के टुनियां से गोइलकेरा प्रखंड के अमराई तक ग्रामीण सड़क की। करीब 4 किमी सड़क की मरम्मत कार्य पांच साल में भी पूरा नहीं हो सका। जिस कारण अब भी ग्रामीण जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर है। अब बर...