साहिबगंज, अप्रैल 25 -- साहिबगंज। जिले में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच सालों में जिले के 6640 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। इन पांच सालों में सबसे अधिक 1877 आवेदन 2023 में लोगों ने किया है। दरअसल,हर साल जिला से काफी संख्या में लोग विभिन्न कारणों से विदेश जाते हैं। इनमें अरब देशों में नौकरी करने, विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने, उच्च शिक्षा हासिल करने के अलावा काफी संख्या में लोग हजयात्रा के मकसद से भी पासपोर्ट बनवाते हैं। ऑन लाइन सुविधा हो जाने से पोसपोर्ट बनाना अब आसान हो गया है। आमतौर पर 15 दिनों में आवेदक का जांच सत्यापन (पीवीआर) कर यहां एसपी कार्यालय स्थित विदेशी शाखा से आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए रांची पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया जाता है। पासपोर्ट...