उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। बदलती जीवनशैली, बढ़ता तनाव और खानपान की लापरवाही के कारण जनपद में मधुमेह (डायबिटीज) रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पांच साल पहले जितने मरीज पंजीकृत थे, अब उनकी संख्या छह गुना तक पहुंच चुकी है। डॉक्टर लोगों को जंक फूड, धूम्रपान, शराब से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं। डायबिटीज या मधुमेह एक न ठीक होने वाली बीमारी है। इसमें व्यक्ति के शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी हो जाती है, जिससे रक्त शर्करा का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। लंबे समय तक ऐसा रहने पर यह आंखों, गुर्दों, नसों और हृदय को नुकसान पहुंचा सकता है। अधिकांश मरीजों में शुरुआत में लक्षण बहुत हल्के होते हैं। यही कारण है कि लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और जब बीमारी गंभीर हो जाती है, तब इलाज शुरू करते हैं। इन मरीजों क...