भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरहपुरा स्थित ईदगाह मैदान से सटी एक भूमि पर जलमीनार बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। गुरुवार को बुडको के पदाधिकारी और संवेदक नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम और इशाकचक पुलिस के अफसरों-बलों सहित दंगा नियंत्रण दल के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त लोगों ने पहले स्थानीय लोग जोकि इस कार्य का विरोध कर रहे थे उनसे वार्तालाप की। इसके बाद उनकी ओर से सुरक्षा के बीच निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इस दौरान टीम अपने साथ जीसीबी लेकर पहुंची थी। देखते ही देखते जलमीनार के लिए चिह्नित की गई भूमि पर जेसीबी चला कर उसे समतल किया गया। और जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर उस पर काम शुरू करने की बात कही गई। बता दें कि करीब पांच साल पूर्व ही शहर के अन्य जलमीनारों की तरह की घर-घर जल य...