गौरीगंज, फरवरी 22 -- अमेठी। संवाददाता लोगों को कम मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता विभाग साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने पांच साधन सहकारी समितियों का चयन किया है। जल्द ही चयनित समितियों पर ग्रामीणों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साधन सहकारी समितियों को लोगों के लिए लाभप्रद बनाने और समितियों की आर्थिक स्थित सुधारने के लिए शासन द्वारा समितियों को बहुउद्देशीय समिति वी पैक्स नाम दिया गया है। अभी तक समितियां खाद बीज की बिक्री आदि के कार्य कार्य कर रही थी। अब इन्हें आमजन से जुड़े अन्य कार्यों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की गई है। समितियों पर जनसेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब समतियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी सहकारिता विभाग ने की ...