देवघर, जून 29 -- देवघर। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस छापेमारी में साइबर अपराध में संलिप्त पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। साइबर थाना पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, और अन्य लोगों के नाम पर जारी किए गए एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। सभी जब्त सामग्री की जांच जब टेक्निकल टीम द्वारा की गई, तो उसमें साइबर क्राइम से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी फर्जी पहचान के माध्यम से मोबाइल और बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर लोगों को कॉल कर ठगी करते थे...