धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद। विशेष संवाददाताजिले के पांच सरकारी स्कूलों में मिनी साइंस लैब की स्थापना बीसीसीएल के सीएसआर फंड से होगा। इसके लिए बीसीसीएल ने टेंउर जारी किया है। संबंधित एजेंसियों से इस कार्य के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा गया है। जिन पांच स्कूलों में मिनी साइंस लैब खोला जाना है उनमें प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची,गांधी स्मारक उच्च विद्यालय यादवपुर,प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी, आरआरबी रानीगंज,प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...