मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के पांच सरकारी कॉलेज में भी स्नातक की सीट बढ़ेंगी। इन कॉलेजों ने भी सीट बढ़ाने का आवेदन दिया है। इन कॉलेजों में एमडीडीएम, आरएलएसवाई बेतिया, एमजेके बेतिया, एमएसएसजी अरेराज औ रामेश्वर कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों ने हिंदी, इतिहास, होम साइंस, पोल साइंस और जूलॉजी विषयों में सीट बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है। आवेदनों को वीसी के पास भेजा गया है। इससे पहले नामांकन समिति की बैठक में अनुदानित कॉलेजों में सीट वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...