सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- सुलतानपुर। जिले में एक ही किसान के नाम 20बोरी से अधिक खाद खारिज करना समिति के सचिव व प्राइवेट विक्रेता को मंहगा पड़ा। जिला कृषि अधिकारी ने आनलाइन ई-पॉस मशीन पर बिक्री की गई खाद की किसानवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पांच समिति व सात प्राइवेट विक्रेता की ओर से 30से 40 बोरी खाद बिक्री करने वाली समितियों का लाइसेंस निलंबित और प्राइवेट दुकानदारों का निरस्त किया। शासन ने एक एकड़ की खतौनी पर दो बोरी यूरिया व एक बोरी डीएपी खाद मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन जांच में पाया गया कि कई सहकारी समितियों के सचिवों और प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं ने एक किसान के नाम से 30 से 40 बोरी यूरिया की निकासी किया। जिलाकृषि अधिकारी ने इन समितियों और दुकानदारों को नोटिस जारी किया। नोटिस के बाद सहकारी समिति बी पैक्स बरुई भदैयां, बी ...