बदायूं, अगस्त 12 -- पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुधारने की कवायद के बीच समरेर ब्लॉक में पांच सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ यावर अब्बास ने यह कार्रवाई काम में लापरवाही बरतने के आरोप में की है। निलंबित कर्मचारियों में गांव सराय जसू के सतेंद्र पाल सिंह, करियामई के नरेंद्र कुमार, ईखखेड़ा के दिनेश कुमार गौतम, बझांगी के वीर सिंह और गढ़ी खानपुर के सनी कुमार शामिल हैं। ये सभी सफाई कर्मचारी लंबे समय से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन लगातार शिकायतों के बाद अधिकारियों ने मौके पर जांच की। जांच में पाया गया कि गांवों में सफाई कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा था और स्वच्छता मानकों की अनदेखी हो रही थी। इस पर डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से पांचों सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचा...