बिजनौर, फरवरी 7 -- भारतीय किसान यूनियन के धरने पर मांग के आनुसार 5 सदस्य टीम ने खो नदी के पुल की टूटी ठोकर की जांच की गई। भरतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ठीक कराने की मांग है की थी। किसानों का कहना है खान न होने के कारण पल की ठोकर पूरी तरह से बह गई और टूट रही है जिसके कारण नदी का बहाव बदल रहा है। भारतीय किसान यूनियन की मांग पर एसडीएम ने पांच सदस्य टीम बनाकर फुलकी ठोकर की जांच के लिए भेजा था तहसील नायब तहसीलदार राजकुमार पीडब्ल्यूडी इंजीनियर नरेश कुमार तहसील अध्यक्ष सोनू विर्क ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौहान जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र डबास की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर ठोकर की जांच पड़ताल की है। जिसमें नायब तहसीलदार ने कहा इंजीनियर एस्टीमेट का प्रस्ताव बनाकर एसडीएम नगीना को देंगे तभी इस कार्य को पूरा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर नरेश कुमा...