मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- औराई। युवा सेवा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में सीओ से मिला। उन्होंने सीओ गौतम कुमार से बागमती बांध के किनारे बसे भूमिहीनों को बसाने की मांग की। इस पर सीओ ने कहा कि एक माह के भीतर जमीन चिह्नित कर विस्थापितों को बसाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष समीर हुसैन, अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...