मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरधना। सरधना बार एसोसिएशन की शुक्रवार को आम सभा बार सभागार में आयोजित हुई। इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। निर्णय लिया कि बार की कार्यकारिणी से पांच सदस्यों की एक टीम बनाई जाएगी। यह टीम ऐसे व्यक्तियों की पहचान कराएगी जो अधिवक्ता न होते हुए भी स्वयं को अधिवक्ता बताकर वादकारियों को भ्रमित कर रहे हैं। इनकी पहचान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सभा में एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम त्यागी ने स्पष्ट किया कि जिन अधिवक्ताओं के पास प्रमाणपत्र है, वे सभी न्यायालयों में निर्धारित ड्रेस कोड गले की बैंड और बार द्वारा जारी पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। निर्णय हुआ कि जिन अधिवक्ताओं को बार काउंसिल में पंजीकरण के दो वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं किया है, वे कि...