देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आदेश पर सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। वह टीम मंगलवार समय 11 बजे मोहनपुर थाना के चकरमा गांव जाएंगे। जो मृतक कन्हैया के शव को जमीन बेचकर देने के मामले की जांच करेगी। यह टीम शनिवार देर रात गठित की गई, जिसमें सिविल सर्जन के अलावा अन्य उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। टीम में एसीएमओ डॉक्टर पीके शर्मा, डीएमओ डॉ. अभय कुमार यादव, मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्याम किशोर सिंह और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीश ठाकुर भी शामिल हैं। मामला मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के चकरमा गांव से जुड़ा हुआ है, जहां मृतक कन्हैया का शव कुंडा थाना के मेधा सेवा सदन में था । डॉक्टर ने उसके पिछे किये गए खर्च लिया जो मृतक की...