मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पांच संबद्ध डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभारी प्रधानाचार्य को विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। कुलपति प्रो. बीएस झा के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार आर पी एम कॉलेज मधेपुरा, सी एम कॉलेज मधेपुरा, एस ए के एन डी कॉलेज मधेपुरा, इवनिंग कॉलेज सहरसा और विमेंस कॉलेज मधेपुरा के प्रभारी प्रधानाचार्य को चक्रानुक्रम में सदस्य मनोनीत किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देव प्रकाश को एकेडमिक कॉउन्सिल (विद्वत परिषद) का सदस्य मनोनित होने पर कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है। सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियो...