मुंगेर, जुलाई 23 -- धरहरा,एक संवाददाता। नयाटोला माताडीह गांव में सोमवार की देर शाम किसान योगेन्द्र यादव उर्फ चूलो यादव की पीट-पीटकर हत्या मामले में पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, करीब एक साल पहले से योगेन्द्र यादव का आरोपियों से रंजिश चला आ रहा था। दोनों पक्षों के बीच मुकदमा भी दर्ज हुआ। उस दौरान सात नामजद आरोपियों में से दो को आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने जेल भेजा था। दो माह बाद वे जमानत पर रिहा हो गए। तभी से दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी, जो अंतत: इस खौफनाक वारदात में बदल गई। मृतक की पत्नी रूबी देवी ने थाना में आवेदन देकर सात नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प...