लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता बीबीएयू में परीक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय शोध विकास समिति के तहत पीएचडी शोध कार्यों पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के शोधार्थी अनुराग कुमार ने प्रो. गौरव कैथवास की देखरेख में उद्भिद स्रोत से प्राप्त-लिनोलेनिक अम्ल का निष्कर्षण, शुद्धिकरण व विशेषण और उसका स्तन ग्रंथि कार्सिनोमा के खिलाफ मूल्यांकन विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। डॉ. रचना गंगवार की देखरेख में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी कुलदीप कुमार ने भारतीय परिप्रेक्ष्य में युवाओं पर वेब सीरीज़ के व्यवहारिक प्रभाव: एक अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थी भानू प्रताप ने प्रो. वैंकटेश दत्ता की देखरेख में अपशिष्ट जल सिंचाई का मूल्यांकन, चयनित सब्जियों और अनाज फसलों क...