वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के आजमगढ़ के महराजगंज ब्लॉक के श्रीमती परमादेवी बालिका जूनियर हाईस्कूल में पांच शिक्षिकाओं की फर्जी तरीके से नियुक्ति के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अपर शिक्षा निदेशक को एडी, बीएसए, पूर्व बीएसए, पूर्व वित्त लेखाधिकारी समेत 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनका पत्र जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। महराजगंज ब्लॉक के परमादेवी बालिका जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक की सांठगांठ से वर्ष 2021 में पांच शिक्षिकाओं की फर्जी तरीके से नियुक्ति की गई थी। शासन स्तर पर इसकी शिकायत होने के बाद वर्ष 2022 में इस प्रकरण की जांच शुरू हो गई। आजमगढ़ मंडल के जेडी को मामले की जांच सौंपी गई। उन्होंने अपनी जांच में अवैध तरीके से नियुक्ति की पुष्टि की थी। जिसके बाद म...