लखनऊ, दिसम्बर 15 -- परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में अब स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र भेजकर शिकायतों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज के अशोक कुमार की ओर से गोरखपुर जिले में तैनात एक शिक्षक पर फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया गया है। ऐसे ही कानपुर की सिम्मी शर्मा की ओर से कन्नौज के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, हरदोई के राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी देवेन्द्र सिंह की ओर से सीतापुर के मिश्रिख के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, सीतापुर के ही गोदलामऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और सीतापुर के ही महोली के एक उच्च प्राथमिक स्कू...