फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- टूंडला में गांधी हरिजन विद्यालय प्राइमरी पाठशाला, टूण्डली में पांच शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी तरह से की गयी है। यही कारण है कि समाज कल्याण विभाग पांचों में से किसी का भी वेतन नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से की गई है। शिकायती पत्र में लिखा है कि गांधी विद्यालय सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त समाज कल्याण विभाग फिरोजाबाद द्वारा संचालित है। जिसमें प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक द्वारा प्राइमरी विभाग में फर्जी रूप से 5 शिक्षकों की नियुक्ती कर ली है। जिसकी संस्था के किसी भी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है। जिनका वेतन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाना हैं। लेकिन फर्जी नियुक्ति होने के कारण समाज कल्याण विभाग द्वारा वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है। प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक एवं अध्यक्ष द्वा...