गंगापार, नवम्बर 8 -- थाना परिसर में समाधान दिवस आयोजित हुआ। अध्यक्षता एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने की। इस दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 राजस्व से संबंधित थीं और 5 पुलिस मामलों से जुड़ी थीं। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मऊदोस्तपुर में होलिका की जमीन पर हुए कब्जे को प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खाली कराया गया। पुलिस से संबंधित 5 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसीपी विवेक यादव ने आश्वासन दिया कि सभी प्रार्थना पत्रों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मऊआइमा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी के अलावा लेखपाल और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...