मैनपुरी, सितम्बर 29 -- कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराई गई चार बाइकें बरामद की गई हैं। पकड़ा गया एक चोर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सलमान पुत्र गुलजार निवासी आसरा आवास कालोनी करहल रोड मैनपुरी, दूसरे ने अपना नाम फरहान पुत्र सिराज खान निवासी चूना वाली गली कस्बा करहल बताए। इन दोनों को रानी लक्ष्मीबाई स्कूल ग्राउंड के निकट से पकड़ा गया। इनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराई गईं चार बाइकें बरामद की गईं। पकड़े गए सलमान के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनकी निशानदेही पर चार बाइकें बरामद की गईं, जो इन्होंने विभिन्न स्थानों से चुराई...