फतेहपुर, जुलाई 20 -- फतेहपुर। मलवां पुलिस ने रविवार सुबह कैची मोड़ पर चेकिंग के दौरान पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। जो 18 जुलाई को आजमाबाद भैसाही चौराहे के पास स्थित एक गेस्ट हाउस से चोरी हुई थी। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक पटेल, वत्सल उर्फ राज, देवेन्द्र उर्फ आदित्य, शिवम उर्फ शिवा और देवाआशीष उर्फ देवा शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में दीपक और देवाआशीष ने 24 मई की रात ग्राम चितौरा में एक बंद मकान से जेवरात व नगदी चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त मामले में थाना मलवां में पहले ही केस दर्ज किया जा चुका था। इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई...