बहराइच, फरवरी 3 -- बहराइच, संवाददाता। जरवलरोड व पयागपुर पुलिस ने पांच सक्रिय शातिर बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इन सक्रिय अपराधियों से इनके इलाक़े में दहशत बनी रहती है। जरवलरोड थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने सक्रिय अपराधी बाराबंकी जिले के मोहम्मद पुर खाला थाने के गोवा मंझरा निवासी मंगल, प्रवेश व सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने के सुर्जनपुर के मजरे पपलीपुरवा निवासी धीरज चौहान पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जबकि पयागपुर एसएचओ करुणाकर पाण्डेय ने रूकनापुर के बबया नाला निवासी दिनेश उर्फ कालिया, रानीपुर थाने के गौड़रिया कालीपुरवा निवासी नौरंगी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...