बहराइच, अगस्त 12 -- रिसिया,संवाददाता। सोमवार की सुबह जनपद श्रावस्ती के गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंश पुर के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौतों ने लोगों को हिला दिया। पांचों शव सोमवार को ही पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंच गए। शवों के पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं। मृतक विजय और उनकी पुत्री का अंतिम संस्कार मंगलपुरवा में सोमवार को ही कर दिया गया था। वहीं मृतक विज की बहन और उनकी दो भांजियों का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी जुटी। सभी शोक में डूबे थे। वैसे तो हादसे की खबर पाकर बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदार मंगलपुरवा पहुंच गए थे। रात भर लोग गांव में डटे रहे। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मंगलपुरवा में मृतक विजय और उनकी पुत्री का शव लाया गया। दूसरी ओर उनकी बहन मंगलावती,मृतका की दोनों बेटियों नीतू और ज्ञानवती का श...