अररिया, अप्रैल 5 -- अररिया,निज संवाददाता आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन अररिया में पांच और छह को आयोजित किया जा रहा है। आयोजन बंदना विजय विवाह भवन में होगा। सम्मेलन में बिहार, झारखंड,बंगाल, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों आनंदमार्गी शामिल होंगे। धर्म महासम्मेलन में भक्तों को संबोधित करने के लिए आचार्य किंशुक रंजन सरकार कोलकाता से आये हैं,जो आनंद मार्ग प्रचारक संघ के अध्यक्ष और आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख हैं। आचार्य किंशुक रंजन सरकार दोपहर और शाम में श्री श्री आनंदमूर्तिजी के आध्यात्मिक दर्शन पर प्रवचन देंगे। कार्यक्रम में आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्तिजी द्वारा लिखित पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया जाएगा। धर्म महासम्मेलन के दोनों दिन शाम में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की सांस्कृतिक शाखा रेनासा आर...