आगरा, मई 29 -- शहर के पांच व्यस्ततम चौराहों पर 50 मीटर तक नो पार्किंग जोन बनाए गए हैं। जिससे चौराहों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिले। डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में नो पाकिंग जोन में साइन बोर्ड लगवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही निकायों में खड़े वाहनों को टू चौन कर संबंधित थानों पर भेजने की बात भी डीएम ने कही है। बुधवार को डीएम मेधा रूपम ने कहा कि कासगंज शहर के पांच चौराहों के 50 मीटर निर्धारित दूरी तक नो-पार्किंग जोन घोषित कर बोर्ड लगाए गए हैं या नहीं। नगर पालिका कासगंज के अधिशासी अधिकारी ने डीएम को जानकारी दी कि शहर के राजकोल्ड चौराहा, सोरों गेट तिराहा, बिलराम गेट चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, नदरई गेट चौराहा पर जाम की स्थिति को द्रष्टिगत रखते हुए 50 मीटर तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। दु...