मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। संघ शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन शनिवार को मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला के सकरा खंड के रामकृष्ण मंडल अंतर्गत एक वाणिज्यिक परिसर में किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने कहा कि आगामी एक वर्ष में संघ के स्वयंसेवक पांच विषय सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी भाव और नागरिक कर्तव्य को लेकर प्रत्येक हिंदू घरों तक जाएंगे। कहा कि संघ शताब्दी वर्ष उत्सव में स्वयंसेवकों और समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दू समाज के बीच जातीय आधार पर होने वाले भेदभाव को खत्म कर समरस समाज बनाने का समय आ गया है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर वर्ष भर सात प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना है। संघ की रचना में 12-15 गांव का भौगोलिक समूह जिसको रामकृष्ण मंडल ...