कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले की राजनीति इस बार कई महत्वपूर्ण संकेत लेकर सामने आई है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधायकों ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया, वहीं दो नेताओं ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। सबसे खास नाम है 63 कटिहार के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जिन्होंने लगातार पांचवीं बार विजय हासिल कर जिले की राजनीति में अपना दबदबा और मजबूत किया है। 2020 में वे 10,519 मतों से जीते थे, जबकि 2025 में यह अंतर बढ़कर 22,154 मतों तक पहुंच गया। यह बढ़त बताती है कि मतदाताओं ने उनके कार्यकाल और विकास योजनाओं पर पूर्ण विश्वास जताया है। दूसरी बड़ी उपलब्धि 67 मनिहारी (एसटी) सीट से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह के नाम रही...