अल्मोड़ा, मार्च 18 -- मुख्यमंत्री शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत पीजी कालेज से पांच मेधावी 17 से 21 मार्च तक दिल्ली और पंजाब के उच्च शिक्षण व शोध संस्थानों का भ्रमण करेंगे। इनमें गणेश शर्मा, भावना आर्या, पूजा बिष्ट, आरती पवार व निर्मला भट्ट शामिल हैं। प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडेय ने चयनित छात्र छात्राओं को सफल शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण से छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...