लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डेलॉयट (हैशडइन) की ओर से हुए कैम्पस प्लेसमेंट में आईईटी लखनऊ के पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयन में बीटेक कंप्यूटर साइंस से चार व एमसीए से एक छात्र का चयन हुआ।‌‌ चयन प्रक्रिया में चार राउंड में हुई। जिसमें ऑनलाइन टेस्ट, दो तकनीकी राउंड और एचआर राउण्ड शामिल था। ऑनलाइन टेस्ट एवं तकनीकी राउण्ड में विद्यार्थियों की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया। अंतिम चरण में एचआर राउण्ड में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और कौशल का आकलन किया गया।‌ चयनित विद्यार्थियों में बीटेक‌ कंप्यूटर साइंस से अदिति केसरवानी, राहुल पंत, करण वाधवा और विवेक कुमार एवं ‌‌एमसीए से उज्ज्वल कुमार सविता हैं। चयनित छात्रों को 8.1 लाख प्रति वर्ष पैकेज का ऑफर मिला है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर अरुण कुमार तिवार...