झांसी, दिसम्बर 11 -- क्रिश्चियन इंटर कालेज में आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए पहले मैच में ही धमाकेदार जीत दर्ज कराई। पहला मैच येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। जिसमें येलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया। बुधवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। पहले कॉलेज के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। इसके बाद येलो हाउस एवं ग्रीन हाउस के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन हाउस की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य येलो हाउस के सामने रखा। जवाब में येलो हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। ग्रीन हाउस की ओर से चिराग व प्रियांशु ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थ...