बिजनौर, जून 26 -- शहर कोतवाली पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन बाइक व एक कटी बाइक बरामद की है। पुलिस वाहन चोरों का चालान कर दिया है। गुरूवार को शहर कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अमित चौधरी पुत्र मुन्नु चौधरी निवासी मौहल्ला प्रतापनगर थाना रामराज मुजफ्फरनगर व हरदेव पुत्र शोभा सिंह निवासी शहजादपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ को चोरी की बाइक यूपी 20 सीजे 8706 व यूपी 20 बीजे 1597 सहित गिरफ्तार किया। वाहनों से पूछताछ के बाद इनके साथी सचिन पुत्र सतीश ग्राम जलालपुर नीला, मोनू सिहं पुत्र ऋषिपाल सिहं निवासी ग्राम तारापुर व प्रमोद कुमार पुत्र धीर सिहं निवासी ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 01 बाइक यूपी 20 एक्स 0110, एक प्लास्टिक बोरे में बाइक का इंजन पार्टस व मोटरसाइकि...