बागेश्वर, सितम्बर 26 -- यातायात पुलिस ने यातायात का पालन कराने के लिए जिले में अभियान चलाया। इस दौरान पांच वाहनों को सीज किया गया और पांच वाहनों का कोर्ट चालान किया है। एक सप्ताह में चेकिंग के दौरान जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 132 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने वाले कुल 120 लोगों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिले में ऑपरेशन कालनेमि/सत्यापन अभियान के तहत साधु संतों का भेष बनाकर लोगों को ठगने और सनातन संस्कृति को बदनाम करने वालों के खिलाफ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लाइन में कराई साप्ताहिक परेड बागेश्वर। शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ...