मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- शहर के पांच वार्डों में राज्य वित्त और 15वें वित्त की करीब एक करोड की धनराशि से बनी नौ सड़कों का चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर लोकार्पण किया है। बारिश के बीच चेयरपर्सन विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए लोगों के बीच पहुंची। चेयरपर्सन ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। रविवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बारिश के बीच विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। उन्होंने वार्ड 22 शांतिनगर में राज्य वित्त से करीब 6 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान यहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, राजेश पाराशर, सभासद नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, कपिल पाल आदि मौजूद रहे। वार्ड 27 खालापार में 15वें वित्त आयोग की करीब 21 लाख रुपए की धनराशि से से बनी सड़क का लोकार्पण किया...