कटिहार, दिसम्बर 14 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पांच वर्ष से दुर्गापुर से लाभा होते हुए भरत कौल तक महानंदा तटबंध में बनी ईंट सोलिंग सड़क जर्जर ही नहीं आवागमन विहीन बना हुआ है। वाहन तो दूर पैदल चलने में राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर उत्तरी लालगंज पंचायत के अंतर्गत भगत टोला लालगंज गांव के समीप से काठघर पंचायत के दुर्गापुर गांव की ओर जाने वाले महानंदा तटबंध में बनी सड़क धीरे-धीरे गढ्डे में तब्दील होती जा रही है। सड़क में जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा तटबंध पर घर ,जलावन तो कही पुआल की ढेर तो कहीं शौचालय आदि बना कर अतिक्रमण कर रखा हैं। जिसके कारण लोगों को रात के अंधेरे में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पोषक क्षेत्र कई लोगों ने बताया कि सड़क में गड्ढे के कारण रात के अंधेरे में आवाग...