लखनऊ, अगस्त 19 -- रहीमाबाद, संवाददाता। साधन सहकारी समिति अहमदाबाद कटौली का भवन जर्जर होने की वजह पिछले पांच साल से बंद है। इस कारण किसानों को दूर दराज से करीब आठ किलोमीटर दूर से खाद खरीदकर लाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दो बार भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है। अहमदाबाद कटौली साधन सहकारी समिति जर्जर भवन की वजह से पांच साल से बंद पड़ी है। गांव के किसान मोहम्मद आसिम, नियामुल हसन, नन्हक्के, रामशंकर, राजेश कुमार, सोनू, शिव बालक, जितेन्द्र मौर्या ने बताया कि गांव की समिति बंद होने की वजह से किसानों को खाद लेने करीब आठ किलोमीटर दूर रहीमाबाद जाना पड़ता है। खाद लाने में साधन न मिलने पर भी दिक्कत होती है। साइकिल पर दो बोरी खाद लाद कर लाना मुश्किल हो जाता है। ग्राम प्रधान कटौली फैमीदा बानो ने बताया कि इस...