देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। अधिवक्ता के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पर एसपी विक्रांत वीर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इनाम घोषित होने के बाद एसओजी व अन्य टीमों को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधिकारी जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम डोमनपुरा के रहने वाले श्रीश कुमार तिवारी दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। 1 अक्टूबर 2020 को वह देवरिया कचहरी से अपने घर जा रहे थे, इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने असलहा लगाकर उनसे 2500 रुपये लूट लिया और रामपुर अवस्थी की तरफ फरार हो गए। केस दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस ने 8 नवंबर 2020 को बदमाश सोवायक मंसूरी उर्फ सैफ निवासी पांडेयपुर थाना बरियारपुर को चिन्हित कर लिया। इसके बाद से ही पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी को दबिश...