बक्सर, नवम्बर 20 -- कार्रवाई नया भोजपुर पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई कोर्ट में निर्धारित तिथि पर हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की दी चेतावनी फोटो संख्या- 14, कैप्सन- गुरुवार को नया भोजपुर में आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पशु तस्करी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे नया भोजपुर निवासी के घर गुरुवार को झारखंड पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है। यह कार्रवाई नया भोजपुर पुलिस के सहयोग से पूरा किया हुआ। पुलिस के अनुसार दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र में नया भोजपुर निवासी मुमताज पिता स्व. मुख्तार के खिलाफ वर्ष 2021 में पशु तस्करी को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था‌। उसके बाद से नामजद इस मामले में लगातार फरार चल रहा था। बार-बार नोटिस व समन जारी होने के बावजू...