देवरिया, जून 10 -- भाटपाररानी, निज संवाददाता। तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ। इसमें अजय बनाम राम प्रकाश वाद में नामांतरण की पत्रावली 5 वर्ष से तहसील से गायब होने की शिकायत अजय प्रताप, निवासी ग्राम मल्हनी ने डीएम से की। शिकायत से जिलाधिकारी अचंभित हो गई। उन्होंने एसडीएम को तत्कालीन संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बिना वादी अजय प्रताप का अब तक मालिकान रजिस्टर में नामांतरण नहीं हो सका है। वहीं ग्राम परसौनी दीक्षित की जानकी देवी डीएम के सामने फफककर रोने लगी। उसके पट्टीदार बंटवारा होने के बावजूद उसके हिस्सा की भूमि पर कब्जा कर लिए है। वह पिछले कई वर्षो से दौड़ रही है। पीड़ित महिला ने लेखपाल पर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया। अजोरिया के रामे...