प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानिकपुर नगर पंचायत में गंगा घाट जाने वाली सड़क पांच वर्ष से अधूरी पड़ी है। इससे गंगा घाट तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। नगर पंचायत मानिकपुर में सोमवार से पांच दिवसीय आषाढ़ शीतला सप्तमी का मेला लग रहा है। रहमत अली का पुरवा से अमेठी घाट शाहाबाद को जाने वाली सड़क को पांच वर्ष पहले डामरयुक्त कराई गई। शाहाबाद की ओर करीब 200 मीटर कतिपय कारणों से विभाग ने कच्ची छोड़ दिया। इससे मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कत हो रही है। मेला शुरु होने के पहले हर बार मंदिर ट्रस्ट कमेटी एसडीएम की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर मेले से जुड़े सभी कार्य पूरा करने का निर्देश देते हैं। इस बार भी नौ जून को एसडीएम ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया लेकि...