मऊ, मई 7 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मंगलवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए की तहसील स्तर पर जितनी भी शिकायतें आती हैं, उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक लंबित वादों के जल्द से जल्द निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कहा जो व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है, उसकी समस्याओं को सुनें और यथाशीघ्र उसका निस्तारण कराएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील में कागजातों का रखरखाव ठीक ढंग से करने एवं तहसील में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालयवार पांच वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पाया कि उप जिलाधिकारी सदर के यहां 87 व...