भभुआ, दिसम्बर 8 -- पेज चार की बॉटम खबर पांच वर्ष में 193किडनी मरीजो का 12015बार किया गया डायलिसिस वीते नवम्बर माह में 60किडनी मरीजो का केन्द्र में डायलिसिस की दी गयी सुविधा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू किए जाने के बाद से मरीजों का यहीं हो जा रहा इलाज, परिजन भी कर रहे हैं राहत महसूस एक साथ आठ किडनी मरीजों की डायलिसिस करने की उपलब्ध करायी गयी है सुविधा ग्राफिक्स 1745 रुपया डायलिसिस के लिए लेते हैं शुल्क 1200 रुपए का फ्री में मरीजों को दे रहे इंजेक्शन भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस केन्द्र में वीते माह नवम्बर में 60किडनी के मरीज डायलिसिस कराने के लिए ऑनबेड है। जिसमें 41मरीज सप्ताह में दो बार डायलिसिस,नौ मरीज को तीन बार व तीन किडनी मरीज का एक बार डायलिसिस किया जा रहा है। 60मरीजो में 56किडनी मरीज...