गिरडीह, नवम्बर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जिले का अति व्यस्त सड़कों में से एक जमुआ-पचंबा भाया चितरडीह मार्ग पर दो करोड़ की लागत से बना पुल महज पांच वर्षों में ही जर्जर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग के श्यामसिंह नावाडीह स्थित बुढ़िया नदी पर वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में करीब दो करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से पुल का निर्माण कराया गया था। बताया जाता है कि इस पुल से बड़ी संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात होती रहती है। रख-रखाव के अभाव में महज पांच वर्षों में ही पुल जर्जर हो गया। पुल की ढलाई में प्रयुक्त छड़ धीरे-धीरे ऊपर आने लगा है। जानकार बताते हैं कि अविलंब पुल की खस्ता हालत पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इधर इस संदर्भ में स्थानीय समाजसेवी विश्वनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार निष्क्...