शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- तिलहर। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। प्रॉपर्टी डीलर का वृद्ध पिता न्याय की फरियाद को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। मधुबन कॉलोनी निवासी सतीश चंद्र गंगवार की 22 मई 2019 को घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में सतीश के पिता लेखराज ने हत्या करने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने विसरा प्रजव होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद 15 दिसंबर 2019 को विसरा रिपोर्ट में सतीश को अल्कोहल के साथ जहर देने का खुलासा हुआ था। इसी दौरान लेखराज को सतीश की पत्नी सुनीता और राजनपुर गांव निवासी दामाद कपिल के बीच अवैध संबंध होने की भनक लगी थी। 25 अगस्त 2020 को सुनीता अपनी पुत्री अवंतिका को लेकर कपिल के साथ भाग गई। लेखराज ने 31 दिस...